रातों - रात गांव में लग गए 46 लाख की योजना के बोर्ड
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - के चम्पावत जिले के एक गांव में रातों - रात 46.64 लाख रुपये की योजना के बोर्ड लग गए । दीवारें स्लोगन से पट गई । ये ताजा मामला जिले के पाटी विकासखंड अंतर्गत कांडे गांव का है । यहाँ ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर बताया कि , उनके गांव कांडे में जल संस्थान की जल जीवन योजना के तहत जून 2023 में कार्य पूर्ण होने का बोर्ड लगा दिया गया है , जिसकी लागत 46.64 लाख दर्शायी गई है । जबकि कांडे गांव में इस प्रकार की कोई भी योजना नहीं बनी है । ग्रामीणों का आरोप है कि , विभाग ने एक फर्जी समिति भी बनाई है , जिसमें समिति के सदस्यों को ही स्वयं अपने पद की जानकारी नहीं है । ग्रामीणों ने मांग की है कि बिना योजना बनाए इसका भुगतान कैसे हुआ , इसकी जांच की जाय । भूल से हुई वॉल पेंटिंग -
जलसंस्थान के अपर सहायक अभियंता का कहना है वॉल पेंटिंग का कार्य एनजीओ द्वारा किया जाता है । गांव में लगाए गए वॉल बोर्ड भूल से लगे हैं । जबकि उसी पंचायत के दूसरे गांव में ये पेंटिंग होनी थी । गलत बने बोर्ड को जल्दी मिटाया जाएगा ।
अब ये मामला उपजिलाधिकारी के संज्ञान में आया है और अब इसकी जांच होनी जरूरी है , ताकि दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ सके ।