कमीशनखोरी उजागर करने पर ठेकेदार को जान का खतरा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - हाल ही में चम्पावत जिले के जलजीवन मिशन के ठेकेदार हरीश शर्मा शर्मा उर्फ नरेन्द्र उत्तराखंडी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर विभाग के कर्मचारियों पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया था । ठेकेदार का कहना था , कार्य पूर्ण होने के बाद भी विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण व पेमेंट नहीं की जा रही है और उसके एवज में कमीशन की मांग की जा रही है । जिसके बाद ठेकेदार और थर्ड पार्टी के इंजीनियर का ऑडिओ भी वायरल हुआ था । जिसमें थर्ड पार्टी इंजीनियर ठेकेदार से माफी मांगता सुनाई दे रहा था । इस मुद्दे को उत्तराखंड हिंदी समाचार ने प्रमुखता के साथ उठाया था , लेकिन उत्तराखंड हिंदी समाचार इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है । ऑडियो सुनने के लिए लिंक पर टच करें -https://youtu.be/K8y8cHCBg8E?si=KRtuIkuY_RTi0aUu अब ठेकेदार ने सुरक्षा की मांग की है -
अब ठेकेदार हरीश शर्मा उर्फ नरेंद्र उत्तराखंडी का कहना है , कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार उजागर करने पर अब उन्हें जान - माल की धमकी मिल रही है । अब उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है और पुलिस सुरक्षा की मांग की है । विभाग ने दिए हैं निर्देश -
जलसंस्थान ने अब हरीश शर्मा उर्फ़ नरेंद्र उत्तराखंडी की पाटी , लोहाघाट और बाराकोट विकासखंड में पूर्ण हो चुकी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए हैं । बताया जा रहा है बहुत जल्दी भौतिक सत्यापन होना है । लेकिन इसी बीच ठेकेदार ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है ।