चम्पावत में चरस के साथ यूट्यूबर गिरफ़्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले में लगातार तस्करों की धरपकड़ जारी है । पुलिस की मुस्तैदी से अब चम्पावत चरस तस्करों के लिए कब्र बन रहा है । एक बार फिर जिले की पुलिस ने चरस के साथ एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है । जिले की थाना रीठासाहिब पुलिस ने एक व्यक्ति को 410 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार पकड़ा गया व्यक्ति यू-ट्यूबर है । एसपी अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस की ओर से जिले में नशा तस्करों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है । इसी अभियान के तहत देर रात थानाध्यक्ष रीठा साहिब कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी बुडम के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त लव अग्रवाल पुत्र राकेश कुमार , निवासी - हाथीखान वार्ड नंबर 5 खटीमा को 410 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार लव अग्रवाल द्वारा बताया गया कि वह चरस पीने का आदी है । पहाड़ों से चरस इकट्ठा कर खटीमा गोटिया निवासी फहीम लाल के लिए ले जाता है । इसके बदले में फहीम लाल लव अग्रवाल को कुछ चरस और पैसे देता है । अब पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध थाना रीठा साहिब में FIR NO- 20/24 धारा 8/20/27 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया है । पुलिस द्वारा अभियुक्त को रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जा रहा है । अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट , हेड कॉस्टेबल हरीश नाथ , हेड कॉस्टेबल पूरन नाथ , कॉस्टेबल मनोज कुमार , शाकिर अली , वीर सिंह शामिल रहे ।