एंग्लिन के नाम पर बेदर्दी से मार दी महासीर
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । यहाँ एक एंगुलर ने एंग्लिन के नाम पर एक महासीर को बेदर्दी से मार दिया । ये ताजा मामला चंपावत चम्पावत जिले के टनकपुर क्षेत्र का है । यहाँ चूका सीम क्षेत्र के एंग्लिंग बीट में एंग्लिंग के नाम पर काली नदी में संरक्षित दुर्लभ गोल्डन महासीर प्रजाति की मछली का शिकार किए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । वीडियो वायरल होने के बाद मत्स्य व वन विभाग हरकत में आया और वन विभाग के द्वारा राजस्थान निवासी एंगुलर के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है । इसके साथ - साथ मत्स्य विभाग भी थाने में तहरीर देने की तैयारी कर रहा है , साथ ही संबंधित क्षेत्र की परमिट देने वाली सस्था को आंशिक तौर पर प्रतिबंधित कर दिया गया है । वायरल वीडियो 9 नवंबर 2024 का बताया जा रहा है । वीडियो में संरक्षित गोल्डन महावीर को एंग्लिंग के नाम पर बेदर्दी से मार दिया गया । 9 नवंबर को महिला मंगल दल से एंग्लिंग की पर्ची कटा कर आसिफ राजा खान पुत्र एहसान राजा खान निवासी गोविंद नगर जयपुर ( राजस्थान ) काली नदी में एंगलिंग के लिए गया था । उसने व उसके साथियों के द्वारा संरक्षित प्रजाति की गोल्डन महासीर मछली को पड़कर मार दिया गया , जिसका अब वीडियो वायरल हो रहा है । जिला मत्स्य प्रभारी कुंवर सिंह बगड़वाल ने बताया आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी , इसके अलावा संबंधित क्षेत्र की परमिट संस्था को प्रतिबंधित किया गया है । वहीं वन क्षेत्र अधिकारी बूम गुलजार हुसैन ने बताया मामले का संज्ञान लिया गया है , जिस पर कार्रवाई की जा रही है । संरक्षित प्रजाति के जीव की हत्या करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी । मालूम हो गोल्डन महासीर मछली दुर्लभ प्रजाति की संरक्षित मछली है , जिसका शिकार करने पर प्रतिबंध लगाया गया है । यह मछली देश की कुछ चुनिंदा नदियों में ही पाई जाती है ।