कुमाऊं के इस डिपो को मिली एक दर्जन चमचमाती बसें
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - रोडवेज प्रशासन से कुमाऊं के लोहाघाट डिपो को बीएस - 6 मॉडल की एक दर्जन नई बसें मिल चुकी है । इन बसों को दिल्ली , गुड़गांव में संचालित किया जा रहा है । हम आपको बता दें , लोहाघाट डिपो को 25 बसों की मांग के एवज में आधी बसें मिल चुकी है । जिसके लिए लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी , भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सतीश चंद्र पांडे , पूर्व नगर पालिका के अध्यक्ष गोविंद वर्मा और राजू गडकोटी के प्रति आभार व्यक्त किया है । क्षेत्रीय लोग लंबे समय से लोहाघाट से कानपुर के लिए बस सेवा संचालित करना चाहते हैं । जिसके लिए कई बार सीएम धामी को भी ज्ञापन दिए जा चुके हैं । लेकिन अभी तक रोडवेज के महाप्रबंधक स्तर से बस सेवा संचालित होने की अनुमति न मिलने से लोग गुस्साए हुए हैं । रोडवेज कर्मचारी संघ के महिपाल सिंह , मधुसूदन जोशी , गजेंद्र त्रिवेदी , स्टेशन प्रभारी दीपा वर्मा आदि का कहना है कि , चम्पावत जिले के तमाम लोग लखनऊ क्षेत्र में सेवारत हैं तथा वह सीधी बस सेवा के जरिए अपने घर से जुड़ना चाहते हैं । उनके द्वारा भी लंबे समय से इस बस सेवा को संचालित करने की मांग की जा रही है ।