बड़ी ख़बर : अवैध खनन में लगी जेसीबी और पत्थर सीज
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के पाटी विकासखंड अंतर्गत मूलाकोट क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतों के बाद खनन अधिकारी व राजस्व विभाग की टीम ने अवैध खनन कर रही जेसीबी संख्या UK03CA1297 को सीज किया है । इसके साथ - साथ करीब 94 घन मीटर पत्थर को भी सीज किया है ।सीज हुए पत्थर की हुई नीलामी -
मूलाकोट में जेसीबी के साथ 94 घन मीटर पत्थर सीज किया गया था । खनन अधिकारी व राजस्व टीम के द्वारा सीज किए गए 94 घनमीटर पत्थर की नीलामी भी कर दी गई है ।सरपंच ने बताया जान को खतरा -
अवैध खनन वाली वन पंचायत के सरपंच सुंदर सिंह उर्फ माही ने थानाध्यक्ष को पत्र देकर खुद की जान को खतरा बताया है । पत्र के मुताबिक सरपंच ने बताया कि केशर सिंह अधिकारी पुत्र धन सिंह अधिकारी , निवासी - मूलाकोट विगत 10 वर्षों से अवैध खनन का कार्य कर रहा है । इस खनन से क्षेत्र भूस्खलन की चपेट में आने की तैयारी में है । अवैध खनन का विरोध करने पर मारने की धमकी दे रहा है ।पत्र में जीसीबी से उड़ाने की धमकी का भी जिक्र -
सरपंच सुंदर सिंह उर्फ माही द्वारा पुलिस को दिए पत्र में कहा गया है कि , केशर सिंह अधिकारी उसे जेसीबी से उड़ाने की धमकी दे रहा है । अब सरपंच ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है ।नहीं चल रहा था खनन बल्कि स्लिप सफाई का चल रहा था काम -
केशर सिंह अधिकारी का कहना है ग्राम पंचायत मूलाकोट के सिटोली तोक में अनुबंध पर वित्त के तहत सड़क पर स्लिप सफाई और मोड़ कटिंग का कार्य चल रहा था , जिसका उनके पास बॉन्ड है । मोड़ कटिंग में निकले पत्थर को खाई में फेंकने के बजाय चालक द्वारा इकट्ठा किया गया था ।बेबुनियाद आरोप लगाए हैं सरपंच ने -
केशर सिंह अधिकारी ने उत्तराखंड हिंदी समाचार के साथ हुई बातचीत में कहा कि सरपंच ने धमकाने के बेबुनियाद आरोप लगाए हैं । उनका कहना है , सरपंच के चुनाव में विपक्षी बनना इसका मुख्य कारण है । राजनीतिक रंजिश के चलते सरपंच उन पर धमकाने और जान से मारने के बेबुनियाद आरोप लगा रहा है ।