दहशत : तेंदुए की दहशत के बीच फिर कुत्ता बना निवाला
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के लोहाघाट अंतर्गत कनेड़ा पाटन में शाम ढलते ही तेंदुए ने पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना लिया । यहाँ आए दिन तेंदुआ दिखाई दे रहा है और कुत्तों को निवाला बना रहा है । स्थानीय लोगों ने ज़िला प्रशासन से पिंजड़ा लगाने की कई बार माँग उठाई लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा । लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाटन पाटनी के कनेड़ा तोक स्थित एक घर से शुक्रवार शाम तेंदुए ने एक पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना डाला । मालूम हो इसी हफ़्ते लोहाघाट डिपो के वर्कशॉप के समीप भी एक गौवंश को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था । कनेड़ा निवासी जिम संचालक मनमोहन पाटनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार शाम 6.45 बजे उनके जिम के बग़ल में किशोर पाटनी के कुत्ते को एक तेंदुए ने अपना शिकार बना डाला । जिसके बाद स्थानीय लोगों में डर बना हुआ है । स्थानीय शशांक पाण्डे ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से तेंदुए की गुर्राते हुए आवाज़ सुनायी दे रही थी । लेकिन इतनी जल्दी शाम को तेंदुआ घर में आएगा ऐसा किसी ने नहीं सोचा था । स्थानीय रोहित अधिकारी का कहना है कि , कई बार वन विभाग से पिंजड़ा लगाने की माँग की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई पिंजड़ा नहीं लगाया गया है । वन विभाग की इस लापरवाही को देखते हुए तो ऐसा लग रहा है जैसे वन्त विभाग किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा हो । मालूम हो कि तेंदुए की डर के कारण कई स्थानीय बच्चों ने शाम को खेलना तक बंद कर दिया है । सुबह शाम पैदल घूमने वालों से गुलज़ार रहने वाली सड़क कुछ समय से वीरान हो चुकी है । वहीं ग्राम पाटन के हेम पाटनी , अमित चौधरी , रजत जोशी , मदन गड़कोटी , हरीश पाटनी , संजय पाटनी , कमल कुलेठा , मृगेश पाटनी , महेश पांडेय , यश पाटनी , ममता पाटनी , माया पाटनी , महेश शर्मा , पुष्पा पाटनी , लीला पांडेय , मुन्नी जोशी , केशव दत्त पाटनी , राकेश पंत , पूरन पाटनी , तरुण पाटनी , पंकज पाटनी सहित कई लोगों ने ज़िला प्रशासन एवं वन विभाग से जल्द पिंजड़ा लगाने की माँग की है ।