जेसीबी सीज होने पर ठेकेदार ने जताई नाराजगी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के मूलाकोट क्षेत्र में शुक्रवार को खनन अधिकारी और राजस्व विभाग की टीम ने अवैध खनन के मामले में एक जेसीबी को सीज किया था । इसके साथ - साथ टीम ने पत्थर भी सीज किया था । लेकिन अब जेसीबी मालिक और ठेकेदार ने इस पर नाराजगी जताई है । ठेकेदार केशर सिंह अधिकारी का कहना है , मूलाकोट के सिटोली में उनके नाम पर ब्लॉक से सड़क में स्लिप सफाई और मोड़ कटिंग का कार्य स्वीकृत हुआ है । इस सड़क में जेसीबी मशीन स्लिप सफाई और मोड़ कटिंग का कार्य कर रही थी । मोड़ कटिंग के दौरान गिरे पत्थरों को इकट्ठा किया गया था लेकिन प्रशासन ने अवैध खनन के मामले में जेसीबी को सीज कर दिया । ठेकेदार का कहना है , उनका उद्देश्य अवैध खनन नही बल्कि मोड़ कटिंग और स्लिप सफाई करना था , जिसे किसी भी हाल में 30 नवंबर 2024 तक पूरा करने के निर्देश हैं । प्रशासन द्वारा जेसीबी सीज करने के बाद अब स्लिप सफाई व मोड़ कटिंग के कार्य में भी बाधा उत्पन्न हुई है । कार्य 30 नवंबर 2024 तक किसी भी हाल में पूर्ण करना है लेकिन प्रशासन ने जेसीबी को सीज कर दिया है । अब ठेकेदार ने इस मामले पर नाराजगी जताई है ।