शराबी चालक ने 31 सीटर बस में ठूंसे 47 लोग
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रिपोर्ट - गणेश दत्त पाण्डेय
चम्पावत ( Champawat ) - हाल ही में अल्मोड़ा के सल्ट में हुए भीषण बस हादसे में 36 लोगों की जान चली गई लेकिन आज भी बस चालक सल्ट हादसे से सबक नहीं ले रहे हैं । सल्ट बस हादसे के बाद उत्तराखंड के सभी जिलों में ओवर लोडिंग पर रोक लगाने की कवायद तेज जरूर हुई है । चम्पावत जिले के एसपी अजय गणपति ने भी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने तथा ओवरलोडिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे । एसपी के निर्देश पर रविवार शाम लोहाघाट पुलिस ने एसएचओ अशोक कुमार के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी से चंपावत चलने वाली केएमओ बस की लोहाघाट स्टेशन में जांच की औऱ जांच में पाया कि बस के चालक व परिचालक के द्वारा बस मे क्षमता से अधिक सवारियां बैठा रखी थी । एसएचओ अशोक कुमार ने बताया बस 31 सीट में पास थी और चालक परिचालक के द्वारा बस में 45 सवारियां भरी थी । एसएचओ ने बताया बस चालक की एल्को मीटर से जांच की गई तो वह शराब के नशे में पाया गया । अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस को सीज कर दिया गया है और बस चालक के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है । एसएचओ ने कहा ओवरलोडिंग को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा , यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।