आत्मदाह की चेतावनी के बाद अब होगा योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat )- जिले में जल जीवन मिशन में बड़े गड़बड़झाले की बू आ रही है । ठेकेदार नरेंद्र उत्तराखंडी उर्फ हरीश शर्मा ने विभाग के कर्मचारियों पर कई आरोप लगाए हैं । उनका कहना है विभाग के कर्मचारी कार्य पूर्ण होने के बाद भी स्थलीय निरीक्षण नहीं कर रहे हैं और स्थलीय निरीक्षण व पेमेंट के बदले कमीशन की मांग कर रहे हैं । उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री को पत्र भेज आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी थी , जिसे उत्तराखंड हिंदी समाचार ने प्रमुखता दी थी । जिसके बाद ये मुद्दा जिले भर में आग की तरह फैल गया और हर न्यूज़ पोर्टल व अखबारों की सुर्खियों में रहा । उत्तराखंड हिंदी समाचार की ख़बर का असर हुआ और थर्ड पार्टी इंजीनियर ने ठेकेदार नरेंद्र उत्तराखंडी को फोन करके माफ़ी मांगी लेकिन ये माफ़ी भरा ऑडियो वायरल हो गया । ऑडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर उत्तराखंड हिंदी समाचार ने वायरल ऑडियो की ख़बर को प्रमुखता दी । लेकिन उत्तराखंड हिंदी समाचार वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है । जिसके बाद ठेकेदार ने विभाग के कर्मचारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया और कहा कर्मचारी ने अपने रिश्तेदार के खाते में पैसे ट्रांसफर करवाए । तमाम प्रयासों के बाद अब नरेंद्र उत्तराखंडी के कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के आदेश हुए हैं । 14 नवंबर को जांच समिति गठित हो चुकी थी और 21 नवम्बर 2024 को अब जांच शुरू होगी । अब इस जांच के बाद जलजीवन मिशन के जिलेभर के तमाम कार्यों पर भी लोगों की पैनी नजर है । धीरे - धीरे लोग अब पारदर्शिता और भ्रष्टाचार को उजागर करने के मूड में नजर आ रहे हैं ।