वीडियो : बुजुर्ग की नाक में घुसी जोंक
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) -कुमाऊं के लोहाघाट के सीमांत क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला के नाक में जोंक घुस गई । वीडियो का लिंक ख़बर के अंत में दिया गया है । महिला अस्पताल पहुंची तो डॉ नरेन्द्र को ख़ुद नहीं पता था कि आज अपनी क्लिनिकल प्रक्टिस मैं ऐसा कुछ देखने को मिलेगा जैसा डॉ नरेन्द्र या किसी और ने आज तक शायद कल्पना नहीं की हो । बुजुर्ग महिला जब डॉ नरेन्द्र के सामने बैठी तो उनका चेहरा उनके दुःख का आईना बना हुआ था । बुजुर्ग ने रोते - रोते अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि , पिछले दो हफ़्ते से उनके नाक से लगातार खून आ रहा है । उन्होंने सभी तरीक़े अपना के देख लिए , हज़ारो रुपए की दवाई और इंजेक्शन लगवाए लेकिन उनकी परेशानी दूर नहीं हुई । वो कई बार ड्राप डाल चुकी हैं लेकिन खून रुकने का नाम नही ले रहा है । डॉ नरेन्द्र ने जब टोर्च की लाइट से झांककर नाक के अंदर देखा तो , अंदर का मंजर देखकर डॉ नरेन्द्र को भी पहले यक़ीन नहीं आया की ये कौन सा विचित्र जीव है । क्योंकि उस जीव का साइज और स्वरूप देखकर डॉ नरेन्द्र असमंजस पड़ गये । वीडियो का लिंक ख़बर के अंत में दिया गया है । उन्होंने बुजुर्ग महिला को तुरंत ऑपरेशन रूम मैं ले जाकर दूरबीन से जाँच करने की तैयारी की । जब दूरबीन नाक में डालकर जाँच की तो , डॉक्टर बुजुर्ग महिला की तकलीफ़ और नाक के अंदर के मंजर को पूरी तरह समझ गए । बुजुर्ग महिला जंगल घास काटने जाती थी और नौले का पानी पीते समय जोंक नाक के अंदर चली गयी और दो हफ़्ते लगातार नाक के अंदर का खून चूसकर जोंक इतने बड़ी हो गयी की समझ नहीं आ रहा था कि एक जोंक है या एक से ज्यादा । जोंक एक तरफ़ से दूसरी तरफ़ इतनी ज़्यादा मूव कर रही थी कि उसे पकड़ के निकाल पाना संभव नहीं लग रहा था । वीडियो का लिंक ख़बर के अंत में दिया गया है । बुजुर्ग महिला बहुत हिम्मती थी और उनके बिना हिले डुले सहयोग से काफ़ी मसक़्क़त के बाद जोंक को निकाल पाने में डॉक्टर सफल हुए । जोंक निकालने के बाद बुजुर्ग महिला को इतना सुकून महसूस हुआ की वो संतोष के आंसू रोक नहीं पायी और रोने लगी । डॉ नरेन्द्र और बांकी स्टाफ को इतना आशीर्वाद दिया कि उनका दिन सफल हो गया ।वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर टच करें -
https://youtu.be/dtUJchC0Nh0?si=eIbmwl3E6APhp5yc