नेपाली को लूटने वाले दो गिरफ़्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा ( Almora ) - जिला पुलिस लगातार अपराध पर अंकुश लगाने में जुटी हुई है । जिले की दन्या पुलिस ने एक बार फिर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को मात्र 05 घण्टे के भीतर गिरफ़्तार किया है । पुलिस ने दोनों के कब्जे से लूटा गया सामान व नगदी बरामद कर लिया है । ये मामला 23 नवंबर 2024 का है जब एक नेपाली व्यक्ति मदन गर्तीमगर , हाल निवासी - ग्राम चुपड़ा , थाना - दन्या , जनपद अल्मोड़ा ने थाना दन्या पर तहरीर दी कि दिनांक 22 नवंबर 2024 की रात करीब 10 : 00 बजे दन्या बाजार में पैदल जाते समय स्कूटी संख्या UK01-D-4347 पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों के ने उसे रोककर धमकाकर हैंड पम्प के पास ले जा कर उसकी जेब में मजदूरी के रखे 5 हजार रुपए नकद , रेडमी कंपनी का मोबाईल फोन तथा निप्पो कंपनी की टॉर्च लूट की । जिसके बाद थाना दन्या में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मु०अ०सं० - 37/2024 धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गयी । एफआईआर पंजीकृत होने के बाद पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष दन्या को लूट का शीघ्र खुलासा कर संलिप्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दन्या जसविन्दर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा लूट के सामान की बरामदगी एवं अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्यवाही कर संभावित स्थानों पर तलाश / सुरागरसी पतारसी करते हुए मात्र 05 घण्टे के भीतर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तगणों गौरव जोशी व सुरेश चन्द्र जोशी को धौलादेवी क्षेत्र से मय स्कूटी के गिरफ्तार कर लूटे गए 5 हजार रुपए , एक मोबाइल फोन तथा टॉर्च की बरामदगी करते हुए अभियोग में धारा 317(2) भारतीय न्याय संहिता की बढ़ोत्तरी की गई । अब अभियुक्तगणों को न्यायालय पेश किया जा रहा है ।गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पता -
1 - गौरव जोशी , उम्र 24 वर्ष पुत्र दया किशन जोशी , निवासी - ग्राम नैनोली , तोक कोठाकुना , दन्या , जनपद अल्मोड़ा 2 - सुरेश चंद्र जोशी , उम्र 23 वर्ष पुत्र उर्वादत्त जोशी , निवासी - ग्राम नैनोली , तोक कोठाकुना , दन्या , जनपद - अल्मोड़ा ।