मुंबई आतंकी हमले के शहीदों को किया याद
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - के लोहाघाट में मुंबई आतंकी हमले में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले मां भारती के सभी सपूतों को दी श्रद्धॉंजलि दी गई । 26/11 मुंबई हमले पर ऑनलाइन रूप से हुए एक कार्यक्रम में जनपद चम्पावत के लोहाघाट में भी एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में 26/11 के मुंबई हमलों में शहीद हुए लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये । ऑनलाइन रूप से कार्यक्रम में लोहाघाट से जुड़े शशांक पांडेय ने इस कायराना हमले के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि आज़ाद भारत पर वह सबसे भयानक आतंकी हमला था , जिसमें सैकड़ों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था । उन्होंने कहा कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शहीदों की अमर गाथा हमें साहस , त्याग और देशभक्ति की प्रेरणा देती है । यह दिन उन बहादुर सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि देने का अवसर है , जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा और सम्मान के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया । उन्होंने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र अपने वीर बलिदानियों पर गर्व करता है और उनके बलिदान को सदैव स्मरण करता रहेगा । शशांक पांडेय ने बताया कि हर भारतीयों को यह याद रखना चाहिए कि कैसे इस्लामिक आतंकवादियों ने जिहाद के नाम पर मुंबई में जगह - जगह हमला करके हमारे निर्दोष लोगों की हत्या की थी । उन्होंने कहा कि 26/11 का आतंकी हमला न केवल मुंबई बल्कि पूरे भारत के लिए एक गहरा घाव था । उन्होंने कहा उन वीर सपूतों को शत - शत नमन , जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर कर्तव्य की पराकाष्ठा को दर्शाया । यह घटना हम सभी भारतवासियों के लिए एक ऐसा घाव है , जो शायद कभी भर नहीं सकता । परंतु , आज का यह दिन हमें इस्लामिक आतंकवाद के विरुद्ध मजबूती से एकजुट होकर डटे रहने की प्रेरणा भी देता है । ऑनलाइन कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से जुड़े हुए मौजूद विभिन्न लोगों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं 26/11 हमले के मास्टरमाइंड जो पाकिस्तान में अभी खुलेआम घूम रहे उनको जल्द सबक़ सिखाने की माँग भी की ।