पिता के शव के साथ एंबुलेंस के इंतजार में चार घंटे बैठी रही पुत्री
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा ( Almora ) - उत्तराखंड सरकार विकास के चाहे लाख दावे कर ले लेकिन उत्तराखंड हिंदी समाचार आपको जमीनी हकीकत से रूबरू कराता है । मामला अल्मोड़ा का है यहाँ एम्बुलेंस के इंतजार में पिता के शव के साथ चार घंटे बैठी रही पुत्री । ये कैसी विडंबना है कि एक पुत्री को एम्बुलेंस के इंतजार में मृत पिता के शव के साथ चार घंटे बैठना पड़ा । क्या यही उत्तराखंड का विकास है ? उत्तराखंड की ये कैसी स्वास्थ व्यवस्था है ? अगर करोड़ों रुपये खर्च करके भी यदि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं व अन्य व्यवस्थाएं पूरी न हो पाये तो अस्पताल लोगों के किस काम का ।जानिए पूरा मामला -
अल्मोड़ा के काफलीगैर निवासी एक व्यक्ति की आज सुबह मौत हो गई । हैरान करने वाली बात यह रही कि मृतक के शव को उनके गांव ले जाने के लिए एक अदद एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई । संयोग से भाजपा नेता अमित साह मोनू मौके पर पहुंच गए और उनके प्रयासों से किसी तरह एंबुलेंस की व्यवस्था हुई और बिटिया अपने पिता का शव गांव ले जा सकी । बताते चलें कि , मृतक की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी और मृतक की पुत्री के पास मृतक का शरीर अपने घर काफलीगैर ले जाने तक की व्यवस्था नहीं थी । इसकी सूचना जैसे ही भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू को मिली तो वे तुरंत मेडिकल कालेज पहुंचे तथा मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ सामंजस्य स्थापित कर मृतक का शरीर उनके घर काफलीगैर पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था के प्रयास किये । एंबुलेंस उपलब्ध ना होने की दशा में उनके द्वारा मृतक का शरीर उनके घर पहुंचाने के लिए प्राइवेट एंबुलेंस की व्यवस्था कर ली गई थी । इस सब घटनाक्रम के बीच भाजपा नगर अध्यक्ष ने मेडिकल कालेज में एंबुलेंस उपलब्ध ना होने की सूचना देहरादून स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी तथा इस पर रोष प्रकट किया गया । जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सरकारी एंबुलेंस मेडिकल कालेज भिजवाई गई । जिसमें मृतक का शरीर उनके घर काफलीगैर भेजा गया । यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि मेडिकल कालेज , बेस चिकित्सालय में ऐसी कोई स्थाई व्यवस्था नहीं है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके मृत शरीर को उसके परिजन घर ले जा सकें । आज पूरे चार घंटे बाद भाजपा नगर अध्यक्ष के प्रयासों से मृतक के शरीर को उनके घर भेजा जा सका । वहीं इस मामले में अमित साह मोनू ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जल्द ही इस मसले पर बात की जाएगी । ये सुनिश्चित कराया जाएगा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के साथ इस तरह की घटना होने पर मृत शरीर को मृतक के घर छोड़ने के लिए मेडिकल कालेज में एंबुलेंस की स्थाई व्यवस्था हो । इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी एवं नगर महामंत्री अर्जुन बिष्ट भी उपस्थित रहे ।