अजब - गजब : दूल्हे राजा की कर दी पिटाई
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
बनबसा ( Banbasa ) - से एक अजब - गज़ब मामला सामने आ रहा है । यहाँ कुछ लोगों ने दूल्हे को पीट दिया । इतना ही नहीं दूल्हे के पिता की भी पिटाई कर दी । अब दूल्हे और उसके पिता ने होटल मालिक सहित कुल 17 लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज करवाया है । गुरुवार को मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी लक्ष्य प्रकाश शर्मा ने थाने में तहरीर दी कि उनके बेटे पवन शर्मा के विवाह के लिए उनने बनबसा का एक निजी हॉल बुक किया था । 25 नवंबर की रात होटल कर्मचारी ने उनके व उनके मेहमानों के साथ बदतमीजी की , जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दे दी थी । फिर 27 नवंबर को उनके बेटे के विवाह के दौरान होटल मालिक चंदन सिंह रौतेला , मौनू कश्यप और उनके साथ आए 15 लोगों ने गाली गलौच और मारपीट की । बताया जा रहा है कि , इस दौरान उनकी दो तोले की सोने की चेन भी गुम हो गई । अब पुलिस ने चंदन सिंह , मोनू कश्यप और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है ।