ऑडियो : भाजपा विधायक का ऑडियो वायरल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
सल्ट - भाजपा के विधायक महेश जीना का एक ऑडियो शोसल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है । ऑडियो में विधायक एक स्थानीय नागरिक शंभू लखेड़ा को गालियां दे रहे हैं । हालांकि उत्तराखंड हिंदी समाचार इस ऑडिओ की पुष्टि नहीं करता है । ऑडिओ ख़बर के अंत में दिया गया है । ऑडियो में विधायक एक सड़क छाप गुंडे की तरह गालियां दे रहे हैं । अब शंभू लखेड़ा ने ऑडियो मुख्यमंत्री को भेजने और थाने में शिकायत दर्ज करवाने की बात कही है ।ऑडियो सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर टच करें -
https://www.facebook.com/share/v/1ErctAsFWB/?mibextid=xfxF2i