दो किलो चरस के साथ तीन गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उत्तरकाशी ( Uttarkashi ) - जिला पुलिस लगातार नशे के सौदागरों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है । एक बार फिर जिले की पुरोला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने नशा तस्करों को दबोचा है । बीती रात करीब ढाई बजे पुरोला - मोरी रोड़ एसएसबी कॉलोनी के पास से शान्ति प्रसाद , मोनू कुमार व सावेज नाम के तीन व्यक्तियों को बुलेरो वाहन संख्या UK 07TB 3305 से चरस की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया । वाहन से 2 किलो 16 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना पुरोला में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता -
शान्ति प्रसाद भट्ट पुत्र सुरेशानन्द भट्ट निवासी इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी नत्थनपुर नेहरूग्राम देहरादून उम्र- 50 वर्ष , मोनू कुमार पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम खेडी , भगवानपुर हरिद्वारा उम्र- 29 वर्ष , सावेज पुत्र शहजाद निवासी ग्राम तलेडी बुजुर्ग थाना देवबन्द सहारनपुर उत्तर-प्रदेश उम्र- 22 वर्ष ।