नशे में टल्ली शिक्षक , सड़कों पर हुआ लोटपोट
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) - से एक अजब - गजब मामला सामने आ रहा है । यहाँ एक शिक्षक ने शिक्षा विभाग को हिलाकर रख दिया है । ताजा मामला छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ विकासखंड का है । यहाँ शनिवार दोपहर में एक शिक्षक नशे की हालत में केल्हारी बाजार में लड़खड़ाते हुए सड़क पर गिर गया । शिक्षक नशे में लोटपोट होने लगा ।अत्यधिक नशे की वजह से शिक्षक बार - बार उठने की कोशिश करने लगा लेकिन असफल होकर जमीन पर ही लेट गया । शिक्षक की इस हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया । मामले की गंभीरता को देखते हुए बीईओ ने शिक्षक को निलंबित करने की अनुशंसा की है । जिला शिक्षा अधिकारी ( डीईओ ) अजय मिश्रा ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सहायक शिक्षक अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया है । अब शिक्षक को बीईओ कार्यालय भरतपुर में अटैच किया गया है । इस घटना ने जिले की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं । सरकारी स्कूलों में बच्चों के भविष्य के लिए जिम्मेदार शिक्षकों का इस तरह का व्यवहार न केवल उनकी जिम्मेदारी पर सवाल उठाता है , बल्कि बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के स्तर को भी दर्शाता है ।