शर्मनाक : कुमाऊं में युवती से सामूहिक दुष्कर्म
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हल्द्वानी ( Haldwani ) - से एक बेहद शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है । यहां एक 20 साल की दिव्यांग युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है । बताया जा रहा है दुष्कर्म में एक ई - रिक्शा चालक औऱ उसका दोस्त शामिल है ।रास्ता भटकी युवती को घर छोड़ने की कही बात -
मिली जानकारी के मुताबिक 26 नवंबर को युवती रास्ता भटककर आरटीओ रोड पहुंच गई । दिव्यांग युवती को ई - रिक्शा चालक ने घर छोड़ देने का विश्वास दिलाया और बरेली रोड स्थित नवीन मंडी लेकर चला गया ।मंडी ले जाकर किया दुष्कर्म -[h2]ई - रिक्शा चालक युवती को मंडी ले गया । फिर उसने अपने दोस्त को बुलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया । दुष्कर्म के बाद ई - रिक्शा चालक युवती को बरेली रोड पर छोड़कर चला गया ।[h2]पीड़िता रातभर सड़क पर रही -
सामूहिक दुष्कर्म के बाद ई - रिक्शा चालक युवती को बरेली रोड पर छोड़ गया । जिसके बाद पीड़ित युवती ने पूरी रात सड़क पर बिताई ।पुलिस ने खंगाले कैमरे -
जब युवती घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने पुलिस की सहायता ली । जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए ।सीसीटीवी से पता चला पूरा मामला -
जब पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो ई - रिक्शा चालक युवती को आरटीओ रोड से ले जाता दिखाई दिया । कैमरों की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस बरेली रोड पहुंच गई और युवती को बरामद किया ।आरोपियों की तलाश शुरू -
अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट चुकी है । इसके साथ ही अब स्थानीय लोगों ने रिक्शा चालकों के सत्यापन , ड्रेस कोड और पहचान कार्ड लागू करने की मांग की है।