जेल से छूटते ही फिर शुरू की चोरी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पिथौरागढ़ ( Pithoragarh ) - जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है कि हर कोई हैरान है । यहाँ एक व्यक्ति ने जेल से छूटते ही छीना - झपटी शुरू कर दी । अब पुलिस ने आदतन अभियुक्त के कब्जे से चोरी का फोन बरामद किया है । जिले की कोतवाली पुलिस ने एक आदतन अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी का फोन बरामद किया है । शिकायतकर्ता नीतीश कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि 29 नवंबर 2024 को वह बारात निपटाकर खटीमा , टनकपुर और हल्द्वानी से वापस आ रहा था और सुबह 08:30 बजे बस स्टेशन पर पहुंचा था । करीब 10 बजे देव सिंह मैदान की गली में पहुंचते ही एक अज्ञात व्यक्ति उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर भाग गया । शिकायतकर्ता की तहरीर पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 304(2)/317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया । कोतवाली पुलिस की टीम ने गहन जांच - पड़ताल शुरू की और महज चार घंटे में आरोपी की पहचान कर ली गई । पुलिस ने 20 वर्षीय आरोपी सागर सोराड़ी (20 पुत्र नारायण सोराड़ी , निवासी रई , पिथौरागढ़ के कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया । आरोपी के खिलाफ पहले से कोतवाली पिथौरागढ़ में 04 मामले चल रहे हैं और वह हाल ही में 17 नवंबर को एनडीपीएस मामले में जमानत पर जेल से छूटा था । वर्तमान में उसके खिलाफ 394/411 भादवी , 8/21 एनडीपीएस एक्ट , 2/3 गैंगस्टर एक्ट और 324 भादवी के तहत वाद प्रचलित हैं ।