चरस और शराब तस्कर गिरफ़्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हल्द्वानी ( Haldwani ) - लालकुआं पुलिस टीम ने एक चरस तस्कर और एक शराब तस्कर को गिरफ़्तार किया है । पुलिस ने चैकिंग के दौरान 86 पाउच अवैध कच्ची शराब एवं 90 ग्राम चरस के साथ 02 युवकों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने टांडा रोड जंगल लालकुआं से कृष्णा बासवाल पुत्र महेश बासवाल , निवासी - राजीव नगर कालिका मंदिर बिन्दुखत्ता , थाना - लालकुआं उम्र 20 वर्ष को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है । इसके साथ - साथ थाना - लालकुआँ पुलिस टीम द्वारा रेलवे पुल के पास , शिव मन्दिर के सामने शनि मन्दिर चबूतरे के पास से संजीत मण्डल पुत्र पंचानन मण्डल , निवासी - निर्मल कालोनी निकट 2 किलोमीटर लालकुआं , उम्र 22 वर्ष को 90 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया है ।