दर्दनाक : रफ़्तार का कहर , दो की मौत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून - से भीषण सड़क हादसे की ख़बर सामने आ रही है । यहाँ एक तेज रफ़्तार वाहन ने दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी । इस भीषण हादसे में दोनों बुजुर्गों की मौत हो गई । ये ताजा मामला देहरादून के डोईवाला कोतवाली अंतर्गत जौलीग्रांट के पास हाइवे का बताया जा रहा है । बताया जा रहा है दोनों बुजुर्ग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे और इसी दौरान तेज रफ़्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी । मिली जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में भानियावाला निवासी 65 वर्षीय वीर सिंह बिष्ट पुत्र शिव सिंह और 65 वर्षीय गणपति पुत्र दलपति , निवासी - अठुरवाला की मौत हो गई । पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचित किया । पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए । पुलिस का कहना है सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और टक्कर मारने वाले वाहन व चालक को जल्दी पकड़ लिया जाएगा । देहरादून और आसपास में लगातार सड़क हादसों का ग्राफ़ तेजी के साथ बढ़ रहा है , जो चिंता का विषय बन चुका है ।