99 वर्षीय पेंशनर शिक्षक का सम्मान
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले में 99 वर्षीय पेंशनर शिक्षक को सम्मानित किया गया है । जिले के लोहाघाट नगर पालिका सभागार में कोषागार विभाग द्वारा आयोजित पेंशनर संवाद कार्यक्रम में लोहाघाट क्षेत्र के सबसे बुजुर्ग शिक्षक पेंशनर 99 वर्षीय मोती सिंह मेहता को वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगयाल तथा उप कोषाधिकारी गणेश दत्त चौथिया द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पिता पुत्र पेंशनर पदमा दत्त पुनेठा एवं उनके पुत्र दीप चंन्द्र पुनेठा को भी सम्मानित किया गया । नगरपालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सहायक कोषाधिकारी लोहाघाट संजय कुमार , लेखाकार भुवन प्रसाद आदि कोषागार कर्मचारियों ने क्षेत्र के सिविल पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु संपर्क संवाद किया , जिसमें पेंशनर्स की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए कई समस्याओं का समाधान किया गया। इसके साथ - साथ बुजुर्ग पेंशनर्स का हाल - चाल जाना गया ।