शर्मनाक : चम्पावत में नाबालिग से दुष्कर्म
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
बीते दो वर्षों से नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहे थे तीन आरोपी ।
चम्पावत ( Champawat ) - जिले से एक बेहद शर्मनाक ख़बर सामने आ रही है । कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आने के बाद सनसनी फैल गई है । वीडियो का लिंक ख़बर के अंत में दिया गया है । पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर दुष्कर्म के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।पीड़िता की मां ने दी तहरीर -
चंपावत कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 02 दिसंबर को कोतवाली चम्पावत में पीड़िता की मां के द्वारा सूचना दी गयी कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ तीन युवकों द्वारा पिछले दो वर्षों से बलात्कार किया जा रहा है । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । महिला ने इस संबंध में पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की ।तहरीर के आधार पर मुकदमा हुआ दर्ज -
पीड़िता की मां द्वारा पुलिस को तहरीर देने के बाद चंपावत कोतवाल नेगी ने मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए कोतवाली चम्पावत में मुकदमा fir no 58/24 अन्तर्गत धारा 64/351(2)/351(3), 5 L/5N/6 व 3/4 पॉक्सो अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक राधिका भंडारी के सुपुर्द की । कोतवाल नेगी ने बताया पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने नाबालिग से दुष्कर्म करने की बात को स्वीकार किया । पुलिस ने तीनों आरोपियों गोपाल सिंह बिष्ट पुत्र भुवन सिंह बिष्ट , ग्राम - जूप , थाना कोतवाली - चम्पावत , उम्र- 19 वर्ष , गोविंद सिंह बिष्ट पुत्र स्व० किशोर सिंह , थाना - चंपावत , उम्र 21 वर्ष तथा नव प्रभात तड़ागी पुत्र सुरेंद्र सिंह , निवासी - चंपावत , उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है । अब तीनों आरोपियों के खिलाफ़ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है ।वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर टच करें -
https://youtu.be/aDyGOmRN_Nw?si=wp1YU-z3bfY0mpat