ब्रेक फेल होने से आपस में टकराई कारें
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के लोहाघाट में बुधवार सुबह चंपावत - पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में एक बड़ा हादसा होने से बाल - बाल बच गया । दोपहर के वक्त हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही आर्टिगा कार संख्या UK05 TA 4011 के लोहाघाट के पाटन पुल के पास मोड में अचानक ब्रेक फेल हो गए । ब्रेक फेल होने से अर्टिगा चालक रमेश चंद्र भट्ट ( 62 ) निवासी - जमीरपानी झूलाघाट वाहन से नियंत्रण खो बैठा । अनियंत्रित अर्टिगा कैंटर से टकराने के बाद सामने सड़क किनारे खड़ी वेगनआर कार संख्या UK04 TB 5328 से जा टकराई । इस दुर्घटना में वैगनआर कार चालक नारायण सिंह , निवासी - जौलजीबी घायल हो गया । घायल चालक को पुलिस ने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया फिर जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन अब सूचना मिल रही है कि घायल के सिर में गम्भीर चोट आई है । घायल को एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर रेफर किया गया है । कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे , जो हल्द्वानी से धारचूला जा रहे थे । कार क्रश बैरियर से टकराने से नीचे गधेरे में जाने से बच गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता । अर्टिगा में दो भाई सवार थे जो हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर जा रहे , जिन्हें मामूली चोटें आई हैं । वहीं सूचना पर चीता कर्मी तथा 112 टीम एएसआई गोपाल सनवाल के नेतृत्व में टीम घटना स्थल पर पहुंची तथा सभी घायलों का हाल - चाल जाना । दुर्घटना होने से सड़क में लंबा जाम लग गया और पुलिस ने किसी तरह वाहनों को सड़क किनारे हटाकर जाम को खुलवाया । वहीं लोगों ने कहा एक बड़ा हादसा होने से बाल - बाल बच गया ।