व्यथा : आय दोगुनी करने को लिया ऋण , अब कर्ज सिर पर
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
सूखे से खेती चौपट , ऐसे में कैसे होगी किसानों की आय दोगुनी
● सूखे ने किसानों के मुंह से छीना निवाला
● किसानों ने शीघ्र राहत देने की उठाई मांग
---------------------------------
रिपोर्ट - Uttarakhandhindisamachar.com
कुमाऊं - क्षेत्र में बारिश न होने से किसानों की खेती चौपट हो चुकी है । कुमाऊँ के उत्कृष्ट जिले चम्पावत में भी किसानों को मौसम की मार झेलनी पड़ रही है । खेतीखान , धूनाघाट , खर्क , बिस्जूला , धामीसौंन औऱ पाटी विकासखंड के कई गांवों में आलू की खेती से वर्ष भर अपनी गुजर करने वाले सैंकड़ों किसानों के अरमानों को सूखे ने लील लिया । इस क्षेत्र के सभी किसानों की आजीविका का एकमात्र जरिया आलू की खेती रहा है । इसके लिए किसान सहकारी समितियों एवं अन्य साधनों से ऋण लेकर आलू की खेती करते आ रहे हैं । यही स्थिति पूरे कुमाऊं की है । आलू की फसल कुमाऊं की प्रमुख नकदी फसलों में मानी जाती है । किसानों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में उन्हें हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है । किसानों की मांग जायज भी है क्योंकि सरकार किसानों की आय दोगुना करने के प्रयास करती है और उन्हें ऋण उपलब्ध कराती है । लेकिन इस बार किसान मौसम की मार झेल रहे हैं औऱ आय दोगुनी तो दूर कर्ज में डूब रहे हैं ।