स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हरिद्वार ( Haridwar ) - जिले में स्मैक की तस्करी कर रहा एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया । जिले की कनखल पुलिस ने चेकिंग के दौरान बैरागी कैंप के पास से अभियुक्त शंकर कुमार को लग्जरी कार से स्मैक तस्करी करते दबोचा है । पुलिस ने तस्कर को 20 ग्राम स्मैक व एक डिजिटल तराजू के साथ गिरफ़्तार किया है । तस्कर मुरादाबाद में ड्राइवरी का काम करता है जो पैसों के लालच में मुरादाबाद से स्मैक खरीदकर हरिद्वार बेचने आया था । पुलिस ने तस्कर शंकर कुमार पुत्र शिव कुमार , निवासी - रेलवे हरथला कॉलोनी , मुरादाबाद , उत्तर प्रदेश के खिलाफ़ अग्रिम कार्यवाही की है ।