वीडियो : पत्रकारों पर हमले की कोशिस , जमकर हुई धक्कामुक्की
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून - से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आ रही है । यहाँ कांग्रेस नेताओं ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी और मारपीट की कोशिश की ।वीडियो ख़बर के अंत में दिया गया है । यह घटना देहरादून के पुलिस लाइन मैदान में हुई जहां डॉ आर पी नैनवाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम चल रहा था । पुलिस लाइन में एक ओर क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह हो रहा था वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं का सचिवालय घेराव के दौरान गिरफ्तारी के बाद उन्हें पुलिस लाइन लाया गया । पुलिस द्वारा निजी कार्यक्रम स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लाना एक बड़ी चूक मानी जा रही है । कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से शांत रहने का अनुरोध किया ताकि कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हो सके । लेकिन पत्रकारों के इस आग्रह से कांग्रेस नेताओं को नाराजगी हुई और उन्होंने पत्रकारों के साथ बहस शुरू कर दी ।धक्कामुक्की और हाथापाई की कोशिस -
स्थिति तब और बिगड़ गई जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने खुद कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उद्घोषक और पत्रकार अनिल चंदोला पर हमला करने की कोशिश की ।वीडियो खबर के अंत में दिया गया है । करन माहरा और उनके नेतृत्व में मौजूद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उद्घोषक अनिल चंदोला को घेरने और पीटने की कोशिश की । पत्रकारों द्वारा बार - बार आग्रह किया गया कि यह एक निजी कार्यक्रम है और प्रदेश अध्यक्ष को अपने कार्यकर्ताओं को शांत करने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए । लेकिन माहरा और उनके सहयोगियों ने इन बातों को नजरअंदाज करते हुए पत्रकारों के साथ बदसलूकी जारी रखी । उत्तराखंड प्रेस क्लब ने इस घटना की कड़ी निंदा की है । क्लब ने करन माहरा और उनकी नेतृत्व वाली टीम की इस हरकत को अस्वीकार्य बताया है । उन्होंने कहा कांग्रेस नेताओं को अपने कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करना चाहिए था लेकिन प्रदेश अध्यक्ष स्वयं पत्रकारों पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे । यह लोकतंत्र और प्रेस की स्वतंत्रता के खिलाफ है ।कार्यवाही की मांग -
पत्रकारों ने इस घटना पर सख्त कार्रवाई की मांग की है । उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि दोषी नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही कांग्रेस नेतृत्व से माफी की भी मांग की गई है ।वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर टच करें -
https://youtu.be/cSr6bI_JUTU?si=arOW_JpyVho0wjLa