जहर गटक लिया कर्ज में डूबे छात्र ने
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हल्द्वानी ( Haldwani ) - में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है । यहाँ ऑनलाइन गेमिंग के कर्ज में डूबने के बाद 12 वीं के छात्र ने जहर गटक लिया । छात्र रुद्रपुर का रहने वाला था । आनन - फानन में छात्र को रुद्रपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी हालत नाजुक थी । नाजुक हालत को देखते हुए उसे शुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया । मिली जानकारी के मुताबिक छात्र पिछले साल से कर्ज लेकर ऑनलाइन गेम खेल रहा था और लगातार हार रहा था । लगातार हारने के बाद छात्र मानसिक तनाव में आ चुका था । भाई - बहनों में छात्र सबसे छोटा था और 12 वीं का छात्र था । छात्र के पिता एक खोखा चलाते हैं । बताया जा रहा है छात्र की इस लत से उसके परिवार वाले भी परेशान थे ।गेम नहीं खेलने की खाई थी कसम -
मिल रही जानकारी के मुताबिक करीब एक साल पहले जब उसके परिजनों ने उसे डांट लगाई तो उसने गेम नहीं खेलने की कसम खाई थी । लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह छुपकर गेम खेलने लगा । कई लोगों से पैसे उधार लेकर गेम में हारने के बाद वह तनाव में आ गया था । धीरे - धीरे छात्र परेशान और गुमशुम रहने लगा था । जब परिजनों ने पूछताछ की तो पता चला कि वह कर्ज लेकर ऑनलाइन गेम खेल रहा था और लगातार हार रहा था । जिसके बाद छात्र ने जहर गटककर जान दे दी ।