युवक ने किया हंगामा और गाली - गलौच
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चमोली ( Chamoli ) - जिले में पुलिस ने हंगामा और गाली - गलौच कर रहे युवक को गिरफ़्तार किया है । जिले की गोपेश्वर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हंगामा कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । 05 दिसंबर की शाम थाना गोपेश्वर पुलिस को सूचना मिली कि अनिल लाल पुत्र मदन लाल , निवासी - ग्राम सरतोली , उम्र - 32 वर्ष सार्वजनिक स्थान पर गाली - गलौज व हंगामा कर रहा है । सार्वजनिक स्थान पर घटित होने के कारण यह घटना लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही थी । सूचना के बाद थाना गोपेश्वर से तुरंत मौके पर शान्ति व्यवस्था बनाने हेतु पुलिस पहुंची । पुलिस कर्मियों द्वारा उपरोक्त व्यक्ति को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया , लेकिन व्यक्ति उत्तेजित होकर पुलिस कर्मियों को ही मरने / मारने पर उतारू हो गया । जिससे मौके पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी । पुलिस कर्मियों द्वारा अभियुक्त को काबू कर धारा -170/126/135(3) बीएनएसएस में गिरफ्तार कर थाने लाया गया । जिसे अब न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । मिली जानकारी के मुताबिक अभियुक्त आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है , जिसके विरूद्ध पूर्व में भी थाना गोपेश्वर में शिकायतें सामने आई हैं । जिन पर पुलिस द्वारा वैधानिक कानूनी कार्रवाई की है ।