85 पेटी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ़्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा ( Almora ) - पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है । पुलिस ने एक पिकअप से अवैध अंग्रेजी की बड़ी खेप बरामद की है । जिले के एसएसपी SSP देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध नॉन स्टॉप एक्शन जारी है । जिले की थाना धौलछीना व एसओजी की संयुक्त टीम की सतर्कता से एक बड़ी कामयाबी मिली है । पुलिस के मुताबिक , जमराड़ी बैण्ड से लगभग 2 किमी पहले पुल के पास पिकअप से 85 पेटियों में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर शराब तस्कर जीवन कुमार व ललित आगरी को गिरफ्तार करते हुए पिकअप को सीज किया है । पुलिस के मुताबिक बरामद शराब की कीमत करीब साढ़े छः लाख से अधिक है ।