मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे लोहाघाट
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
शिक्षा आधार स्तंभ है मनुष्य जीवन का , जिसके बल पर हमारी भावी पीढ़ी का होता है भविष्य सुनिश्चित - मुख्यमंत्री ।
मल्लिकार्जुन हायर सेकेंडरी स्कूल के नवनिर्वाचित भवन का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण ।
लोहाघाट ( Lohaghat ) - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विद्यालय ईंट - गारे की इमारत नहीं बल्कि यहां से बच्चों के भविष्य की दिशा व दशा तय की जाती है । बच्चे हमारे भविष्य की आस होते हैं , उन्हें संस्कार युक्त शिक्षा देना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी भी है । मुख्यमंत्री नगर के समीप चिड़ियाढूंगा गांव में मल्लिकार्जुन हायर सेकेंडरी स्कूल के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के उपलक्ष्य पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे । उन्होंने कहा शिक्षा समाज का आधार स्तंभ होती है । मल्लिकार्जुन स्कूल अपनी स्थापना के समय से ही गुणवत्तायुक्त शिक्षा व बच्चों के चारित्रिक विकास में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति के जरिए बच्चों को हर क्षेत्र में आगे लाने के प्रयास किए जा रहे हैं । बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं को इतना पारदर्शी बनाया गया है कि अब यदि कोई मेधावी बच्चा चार - पांच परीक्षाओं में परीक्षा दे रहा है तो ऐसे कई छात्र हैं जो सभी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं । आज गरीब का बेटा भी तहसीलदार व एसडीएम बनकर अपने मां बाप के सपनों को पूरा कर रहा है । उन्होंने दावा किया कि जनता के आशीर्वाद के कारण आज उत्तराखंड हर क्षेत्र में प्रथम पंक्ति में खड़ा होता जा रहा है । मुख्यमंत्री ने विद्यालय के नवनिर्मित भवन के लिए प्रबंधक हरीश जोशी को बधाई दी । इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । बच्चों दारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई । मुख्यमंत्री के यहां आगमन पर बच्चों द्वारा उनका पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया । विद्यालय के प्रबंधक हरीश जोशी , उनकी धर्मपत्नी रत्ना जोशी , विद्यालय के सलाहकार नंदन सिंह कोश्यारी ने मल्लिकार्जुन परिवार की ओर से स्वागत किया । विद्यालय के निदेशक रुद्राक्ष जोशी ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा , विद्यालय में अध्यनरत छात्र जीवन के ऊंचे मुकाम में पहुंचते जा रहे हैं । उन्हें विदेशी एवं कुमाऊनी भाषा का भी ज्ञान कराया जा रहा है । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महारा , जिला पंचायत की प्रशासक ज्योति राय , विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी , भाजपा नेता सतीश पांडे , मुकेश कलखुडिया , पिथौरागढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी , दर्जा राज्यमंत्री गणेश भंडारी , सचिन जोशी , मोहित पाठक आदि तमाम लोग मौजूद थे । बाद में मुख्यमंत्री भाजपा प्रांतीय कार्यकारणी के सदस्य सतीश पाण्डेय के आवास में गए जहां उनका कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया । यहां सतीश चंद्र पांडे ने गांव के विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की । मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ही पार्टी की बुनियाद का पत्थर होता है । उन्होंने निकाय चुनाव के लिए कमर कसने का आवाहन किया । इससे पूर्व जिलाधिकारी नवनीत पांडे , पुलिस अधीक्षक अजय गणपति एवं भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया ।अब स्वामी जी के नाम समर्पित होगी ये सड़क -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा विश्व प्रसिद्ध अद्वैत आश्रम मायावती को लोहाघाट से जोड़ने वाली 9 किलोमीटर लंबी सड़क , युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी को समर्पित करते हुए कहां अब इस सड़क का कायाकल्प होकर इसे भव्य व दिव्य रूप दिया जाएगा । हमें इस बात पर गर्व है कि अद्वैत आश्रम मायावती उत्तराखंड की भूमि में स्थित है जहां स्वामी विवेकानंद जी ने एक पखवाड़े तक प्रवास किया था । इसके बाद यह स्थान दुनिया के लोगों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का एक स्रोत बन चुका है । उन्होंने मायावती के मध्य स्थित फोर्ती गांव में स्थाई हैलीपैड के निर्माण की भी स्वीकृति दी । इस संबंध में भाजपा कार्यकर्ता सतीश चंद्र पांडे ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया था ।