शर्मनाक : दुकानदार ने किया नाबालिग से दुष्कर्म
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हरिद्वार ( Haridwar ) - से एक शर्मनाक खबर सामने आ रही है । यहाँ एक 74 वर्षीय बुजुर्ग किराना दुकानदार ने 14 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म को अंजाम दिया है । जिले की रानीपुर थाना पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस की शुरुआती जांच में आरोपी के खिलाफ अहम साक्ष्य मिले हैं । पुलिस के मुताबिक एक बुजुर्ग महिला ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि , उसकी 14 वर्षीय पोती घर के पास एक दुकान पर सामान लेने गई थी । जब देर तक वह नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई । आरोप है कि किराना दुकानदार उपेंद्र चौधरी उस वक्त अपने घर से बाहर निकल रहा था । आरोप है कि आरोपी ने दुकान के अंदर नाबालिग से जबरन दुष्कर्म किया गया था । अब पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है ।