बुजुर्ग ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
बागेश्वर ( Bageshwar ) - से एक दुःखद खबर आ रही है । यहाँ एक 55 वर्षीय बुजुर्ग ने अज्ञात कारणों से पेड़ में लटककर खुदखुशी कर ली । सूचना के बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । बागेश्वर जिले के कांडा निवासी गणेश राम पुत्र स्व ० बची राम ने अपने घर के पास एक पेड़ में फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली । बताया जा रहा है जब गणेश राम सुबह काफी देर तक कहीं दिखाई नहीं दिए तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की । इसी बीच उनका शव पेड़ पर लटका मिला । मृतक के तीन बेटे हैं जो बाहर नौकरी करते हैं और आजकल दो लड़के घर आए हुए थे । मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो - रोकर बुरा हाल है ।