दर्दनाक : सड़क हादसे में पति - पत्नी की मौत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उधम सिंह नगर ( U S Nagar ) - एक बेहद दुःखद खबर सामने आ रही है । बिजनौर में एक भीषण सड़क हादसे में पति - पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई । बताया जा रहा है कार सवार पति - पत्नी एक शादी समारोह से लौट रहे थे । बताया जा रहा है पति - पत्नी उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से हरिद्वार एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे । चामुंडा विहार कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय प्रदीप चौहान अपनी 50 वर्षीय पत्नी आँचल के साथ हरिद्वार शादी समारोह से घर की ओर कार से लौट रहे थे । वापसी के वक्त बिजनौर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम दौलताबाद के समीप अचानक कार असंतुलित होकर डिवाइडर क्रॉस करके दूसरी लेन से आ रही कार से टकरा गई । दोनों वाहनों की इस भीषण टक्कर में प्रदीप और उनकी पत्नी आँचल व दूसरी कार में नेहा , धर्मेंद्र व सुनीता घायल हो गए । सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र देहात ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने प्रदीप चौहान व आँचल को मृत घोषित कर दिया । शेष अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है । जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी । बताया जा रहा है मृतक प्रदीप चौहान ठाकुरद्वारा में स्पेयर पार्ट की दुकान चलाते थे ।