गहरी खाई में गिरी काऱ , चालक फंसा नीचे
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा ( Almora ) - जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ़ बढ़ता ही जा रहा है । एक बार फिर अल्मोड़ा में काऱ 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई और चालक कार से छिटककर कार के नीचे फंस गया । जिले की थाना दन्या टीम की तत्परता से दुर्घटनाग्रस्त कार के नीचे दबे घायल की जान बचा ली गई । शुक्रवार रात करीब 12 बजे हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही कार संख्या UK05TA 4105 दन्या दोड़म के पास 50 मीटर खाई में गिर गई । कार के खाई में गिरने सूचना पर थाना दन्या पुलिस टीम आपदा प्रबंधन उपकरण लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची । रात का समय और खाई में कटीली झाड़ियों के बीच बिषम परिस्थितियों में टीम ने रेस्क्यू करते हुए कार के नीचे दबे घायल 40 वर्षीय चालक दीपक पाण्डे पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पाण्डे , निवासी - बजेठी जीआईसी रोड पिथौरागढ़ को कड़ी मशक्कत के बाद निकालकर उनकी जान बचा ली । मिली जानकारी के मुताबिक घायल के पैर और चेहरे पर चोट लगी है । पुलिस ने तुरंत घायल को डायल 112 वाहन में बैठाया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी में उपचार हेतु भर्ती कराया । कार में सवार दूसरे यात्री नीरज जोशी पुत्र भगवती प्रसाद जोशी निवासी जीआईसी रोड पिथौरागढ़ सुरक्षित है ।