सनसनी : छात्र का शव मिला , हत्या की आशंका
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हल्द्वानी ( Haldwani ) - से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है । यहाँ जंगल में 19 वर्षीय छात्र का शव मिलने के बाद सनसनी फैली हुई है । छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है । मिली जानकारी के मुताबिक छात्र का शव नैनीताल जिले के हल्द्वानी कोतवाली अन्तर्गत मंडी बाइपास के समीप जंगल में मिला है । शव की शिनाख्त हल्दूचौड़ दौलिया निवासी 19 वर्षीय दिव्यांशु पाण्डेय के रूप में हुई है ।ग्राफिक ऐरा यूनिवर्सिटी का छात्र था दिव्यांशु -
दिव्यांशु हल्द्वानी के ग्राफिक ऐरा यूनिवर्सिटी से शिक्षा ग्रहण कर रहा था । शव मिलने की सूचना के बाद सीओ सिटी नितिश लोहनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । सूचना के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे । अब पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुट गई है ।हत्या की आशंका -
घटनास्थल और आसपास ऐसा प्रतीत हो रहा है कि , वहां कोई कैम्प फायर पार्टी की गई होगी । जिसके बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है । फोरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने लगी है ।परिजनों में मचा कोहराम -
घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो - रोकर बुरा हाल है । दिव्यांशु के परिजन इस हृदयविदारक घटना से स्तब्ध हैं । उनका कहना है कि दिव्यांशु किसी विवाद में नहीं था और उसकी मौत के पीछे गहरी साजिश हो सकती है । घटना के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि , ग्राम प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे । उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है । क्षेत्रवासियों का कहना है कि , लालकुआं और उसके आसपास के क्षेत्रों में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है , जिससे लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल बन रहा है । भले ही यह मामला लालकुआं क्षेत्र से बाहर का हो , लेकिन यहां के निवासियों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है ।मुवावजा देने की मांग -
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने राज्य सरकार से दिव्यांशु के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है । उनका कहना है कि इस घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के साथ न्याय मिलना चाहिए ।पुलिस ने दिखाई सख्ती -
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है । फॉरेंसिक टीम ने सबूत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर घटना की सच्चाई सामने आने की उम्मीद जताई है ।