कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा ( Almora ) - जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है । यहाँ एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया है । कहा जाता है माता - पिता का ऋण इस जन्म तो क्या अगले सात जन्मों में भी नहीं उतारा जा सकता है । लेकिन अल्मोड़ा में कलयुगी बेटे ने मां के दूध का कर्ज उतारने के बजाय अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया । मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा जिले के दन्या क्षेत्र में हुई इस हृदयविदारक वारदात के बाद आरोपी घर से जंगल की ओर फरार हो गया था । सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें लगा दी हैं । मिल रही जानकारी के मुताबिक टीमें जंगल और आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं । मिली जानकारी के मुताबिक ये वारदात दन्या थाने के नैनोली गांव में शनिवार देर रात हुई है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय गोपुली देवी पत्नी लीलाधर अपने 32 वर्षीय बेटे गोकुल चंद्र भट्ट के साथ रहती थीं । बताया जा रहा है , दोनों में आपसी कलह हुई थी । ग्रामीणों के मुताबिक आए दिन दोनों में झगड़ा होता रहता था और कलयुगी बेटा अक्सर मां के साथ मारपीट करता था । बताया जा रहा है कि , शनिवार रात मां - बेटे के बीच किसी बात को लेकर फिर से विवाद हुआ था । इसी दौरान बेटे गोकुल ने मां का कत्ल कर दिया । वारदात के बाद आरोपी घर से फरार हो गया था । इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । बताया जा रहा है , मृतका गोपुली देवी के तीन अन्य बेटे नौकरी के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं । गोपुली देवी अपने आरोपी बेटे गोकुल के साथ गांव में रहती थी । घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के तीनों बेटे गांव पहुंच गए हैं । इस घटना से पूरा गांव सदमे में है और आसपास के गावों में सनसनी मची हुई है । लोग इस हृदयविदारक घटना पर यकीन भी नहीं कर पा रहे हैं । फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं । जिले के एसएसपी देवेंद्र पींचा के मुताबिक वारदात के बाद से मृतका का बेटा गायब चल रहा था । उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस और एसओजी टीम को लगाया गया था । लेकिन अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।