फरार चरस तस्कर चम्पावत पुलिस की गिरफ्त में
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिला पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है । चम्पावत पुलिस ने फरार चल रहे एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है अभियुक्त नवंबर 2019 में चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था लेकिन पिछले कुछ सालों से फरार चल रहा था । न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में जिले की चल्थी पुलिस ने चरस की तस्करी में लिप्त फरार चल रहे शातिर वारंटी को गिरफ़्तार किया है । वारंटी अभियुक्त महेश चंद्र पुत्र भोलेनाथ , निवासी - ग्राम कहारान नबाबगंज , बरेली को चौकी चल्थी पुलिस ने दबोचा लिया है । पुलिस के मुताबिक अभियुक्त के कब्जे से नवंबर 2019 में 800 ग्राम चरस बरामद हुई थी लेकिन अभियुक्त पिछले कुछ सालों से फरार चल रहा था । अब अभियुक्त चल्थी चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल के नेतृत्व वाली पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया है , जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।