बड़ी ख़बर : दर्दनाक सड़क हादसे में 7 की मौत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
गुजरात ( Gujarat ) - से एक बड़े सड़क हादसे की खबरें आ रही हैं । यहाँ जूनागढ में भीषण सड़क हादसा हुआ है । इस दर्दनाक सड़क हादसे में पांच कॉलेज स्टूडेंट्स सहित कुल 7 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है । मिली जानकारी के मुताबिक जेतपुर - वेरावल हाईवे पर भंडुरी गांव के पास सुबह करीब 8 बजे तेज रफ्तार से आ रही दो कारों के बीच टक्कर हो गई । यह भीषण हादसा भंडुरी के समीप कृष्णा होटल के पास हुआ । बताया जा रहा है ,एक कार में सवार 5 कॉलेज स्टूडेंट्स एग्जाम देने जा रहे थे , जिनकी मौके पर ही मौत हो गई । वहीं , दूसरी कार में सवार दो लोगों की मौत की खबर है । स्थानीय पुलिस ने बताया कि एक कार ने डिवाइडर फांद कर दूसरी और से आ रही कार को टक्कर मार दी । टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई । मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।