वीडियो : उत्तराखंड में बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून - प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रविवार रात और सोमवार सुबह की बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज बदल चुका है ।वीडियो खबर के अंत में दिया गया है । जहाँ एक ओर उत्तराखंड के पर्वतीय हिस्सों में हुई बूंदाबांदी से अब ठिठुरन बढ़ चुकी है , वहीं दूसरी ओर राज्य के मैदानी इलाकों में भी अब कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है । लोगों ने गर्म कपड़ों के ऊपर एक गर्म कपडों की लेयर फिर चढ़ा ली है । लोग जगह - जगह अलाव सेंकने लगे हैं लेकिन प्रशासन ने तमाम स्थानों में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की है । लोगों ने घरों से निकलना कम कर दिया है और प्रदेश के बुजुर्ग लोगों ने अब सुबह - शाम की सैर बन्द कर दी है । नैनीताल में बारिश के साथ हिमकण गिरने से ठंड बढ़ चुकी है । यहाँ पर्यटक अब चाय की चुस्कियों के साथ नैनीताल की ठंड का आनंद उठा रहे हैं । चम्पावत के मायावती आश्रम , हिंगला माता मन्दिर और नर सिंह डांडा क्षेत्र में भी सीजन की पहली और हल्की बर्फबारी हुई । जिससे अब काली कुमाऊं क्षेत्र में कड़ाके की ठंड बढ़ चुकी है । बद्रीनाथ में भी सीजन की पहली बर्फबारी ने प्रकृति की सुंदरता में चार चांद लगा दिए हैं । यहाँ भगवान बद्री विशाल ने भी सफ़ेद चादर ओढ़ ली है । बाबा केदार की नगरी केदारनाथ में भी बर्फबारी हुई । कठिन और विषम परिस्थितियों में यहाँ उत्तराखंड पुलिस के जवान ड्यूटी दे रहे हैं । मुनस्यारी में भारी बर्फबारी देखने को मिली है । यहाँ मदकोट - तौमिक क्षेत्र में करीब 1 फ़ीट से अधिक बर्फबारी की सूचना मिल रही है । उत्तराखंड पुलिस ने बुजुर्ग लोगों से अपील की है कि ठंड के सीजन में घरों से बाहर कम निकलें । एक से अधिक गर्म कपड़े पहनें ।वीडियो लिंक ख़बर के अंत में दिया गया है । समय - समय पर गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें । शराब का सेवन बिल्कुल न करें और शरीर की गर्माहट को कम न होने दें । अगर आपका बॉडी टेम्प्रेचर कम होता है तो आप हाइपोथर्मिया का शिकार हो सकते हैं और बेहोश हो सकते हैं । अगर आपको स्वास्थ संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो 108 पर कॉल करें ।वीडियो देखने के लिए लिंक पर टच करें -
https://youtu.be/EWzFtwDYzHQ?si=TLPUCc959FBxyGcw