ताला तोडकर घर से चोरी करने वाला गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उत्तरकाशी ( Uttarkashi ) - पुलिस ने ताला तोड़कर घर से सामान उड़ाने वाले चोर को गिरफ़्तार किया है । बीते दिनों उत्तरकाशी निवासी एक व्यक्ति द्वारा 28 - 29 नवम्बर की रात में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर का ताला तोडकर घर के अन्दर से सामान चोरी होने की तहरीर पुलिस को दी थी । कोतवाली उत्तरकाशी को दी गई तहरीर के मुताबिक एक LED TV , रिमोट व केबिल की तार चोरी होने की बात कही गई थी । तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर अज्ञात के विरुद्ध चोरी की धारा मे अभियोग पंजीकृत किया गया । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज चैक किए , स्थानीय लोगों से पूछताछ एवं सुरागरसी पतारसी करते हुये दिनांक 04 दिसंबर को इस प्रकरण से सम्बन्धित दिवान सिंह नाम के व्यक्ति को साल्ड बैण्ड के 200 मीटर आगे से गिरफ्तार किया । व्यक्ति के कब्जे से चोरी की गई एलईडी टीवी बरामद की गयी है । पुलिस ने अभियुक्त दिवान सिंह पुत्र अतर सिंह , निवासी - ग्राम उपरीकोट , भराणगांव , जनपद - उत्तरकाशी , उम्र 35 वर्ष को गिरफ़्तार कर लिया है ।