पेड़ से टकराई स्कूटी , युवक की मौत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रुद्रपुर ( Rudrapur ) - उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर से एक दुःखद खबर सामने आ रही है । यहाँ एक पेड़ से टकराकर स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई । मिली जानकारी के मुताबिक पेड़ से टकराकर स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था । युवक को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया , जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मिल रही जानकारी के मुताबिक लगभग 25 वर्षीय युवक स्कूटी से सिरसा रोड़ से शक्तिफार्म की ओर जा रहा था । लेकिन बसगर गांव के आसपास उसकी तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया । हादसे में स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । सामने से आ रही पिकट भी युवक को बचाने के प्रयास में अन्य पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई । वहां से गुजर रहे राहगीरों द्वारा फोन कर 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया । घायल युवक को पहले शक्तिफार्म स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी हालत गंभीर हालत को देखते हुए उसे सितारगंज के लिये रिफर कर दिया । आनन - फानन में युवक को सितारगंज ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस युवक के फोन के माध्यम से उसकी पहचान करने में जुट गई ।