दुःखद : बेटी की शादी के 24 घंटे पहले पिता की मौत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
लालकुआं - से एक दुःखद खबर आ रही है । यहाँ बेटी की शादी की तैयारी में जुटे पिता की हार्ट अटैक से मौत की ख़बर सुनकर हर कोई व्यथित है । पिता की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो - रोकर बुरा हाल है । अब परिवार के लोगों ने दुःख की इस घड़ी में बेटी का विवाह बिना धूमधाम के करने का निर्णय लिया है । मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड संख्या 5 सुभाष नगर निवासी अनिरुद्ध कुमार ठेला लगाकर जीवन यापन करते थे और 12 दिसंबर यानी आज होने वाली बेटी की शादी की तैयारियां पूरी कर चुके थे । शादी की तैयारियां पूरी होने के बाद 11 दिसंबर को पिता को हार्ट अटैक आया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया । गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया । लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी । शादी के ठीक 24 घण्टे पहले अनिरुद्ध की मौत से परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है । अचानक खुशियां मातम में बदल गई । बताया जा रहा है अनिरुद्ध के 5 बच्चे हैं । जिनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है और तीसरी बेटी के विवाह की तैयारी चल रही थी , जबकि दो बेटे भी बालिग हैं और काम धंधा करते हैं । पिता के अंतिम संस्कार के बाद गमगीन माहौल में बेटी की शादी आज सम्पन्न करवाई जा रही है ।