बड़ी ख़बर : दो गायों को उतारा मौत के घाट
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
गौ संरक्षकों ने वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की उठाई मांग ।
रिपोर्ट - गणेश दत्त पाण्डेय
चम्पावत ( Champawat ) - जिले से एक बड़ी खबर आ रही है । यहाँ जिले के लोहाघाट - पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में बाराकोट के सतवाल स्वीट हाउस के पास बुधवार देर रात अज्ञात वाहन चालक के द्वारा दो आवारा गोवंशों को वाहन से बुरी तरह से कुचल दिया गया । वाहन द्वारा कुचले जाने के बाद दोनों गौवंशों की दर्दनाक मौत हो गई । अब यहाँ गौ वंशों को इस प्रकार कुचलने से लोगों में आक्रोश फैल गया है । वहां से गुजर रहे लोहाघाट के पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेश मेहता के द्वारा मानवता का परिचय देते हुए अपने निजी खर्च से दोनों गौवंशों का अंतिम संस्कार ग्रामीणों की मदद से करवाया । वहीं पूर्व प्रमुख मेहता , सामाजिक कार्यकर्ता हरीश तिवारी , योगेश तिवारी व क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए पुलिस व प्रशासन से आरोपी वाहन चालक तथा गोवंशों को आवारा छोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है । क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया पिथौरागढ़ क्षेत्र से बड़ी संख्या में आवारा गोवंशों को भरकर इस क्षेत्र में छोड़ा जा रहा है , जबकि घाट में पिथौरागढ़ पुलिस की चौकी है । ग्रामीणों ने कहा इस प्रकार से गोवंशों को खुलेआम छोड़ना काफी गंभीर मामला है । ग्रामीणों ने बताया इस समय संतोला से लेकर सतवाल होटल तक बड़ी संख्या में एनएच में बड़ी संख्या में गौ वंशों ने डेरा जमाया हुआ है । जहां उन्हें वाहनों व गुलदार से बड़ा खतरा पैदा हो चुका है । मिली जानकारी के मुताबिक यहां कई गौ वंश की जान जा चुकी है । ग्रामीणों ने प्रशासन से गौ वंशों को गौ सदन में छोड़ने की मांग की है ।