खनन माफियाओं की बल्ले - बल्ले पर प्रशासन का डंडा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पुलिस व राजस्व विभाग ने मिलकर कर जप्त किया रेता ।
संवाद सहयोगी - रीठासाहिब
चम्पावत ( Champawat ) - जिले में अवैध खनन माफियाओं की बल्ले - बल्ले पर अब प्रशासन का डंडा चला है । जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल रीठासाहिब में बन रही कार पार्किंग की आड़ में लम्बे समय से खनन का खेल चल रहा था । कार पार्किंग की आड़ में खनन माफिया के द्वारा लधिया नदी से रेता निकाला जा रहा था और उसे चोरी छुपे बड़ी मात्रा में बेचा जा रहा था । इसके साथ - साथ अवैध रेते को पार्किंग निर्माण में भी प्रयोग में लाया जा रहा था । अवैध खनन की शिकायत मिलने पर एसडीएम पाटी नितेश डांगर ने बड़ी कार्रवाई की है । एसडीएम के निर्देश पर बुधवार को पाटी तहसीलदार ईश्वर सिंह भीमा के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस टीम के द्वारा निर्माणाधीन पार्किंग स्थल पर छापेमारी की गई । छापेमारी के दौरान निर्माणाधीन काऱ पार्किंग की आड़ में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से खनन किया गया हुआ रेता मिला । तहसीलदार भीमा ने बताया मौके पर राजस्व टीम को ठेकेदार के प्रतिनिधि नितिन कुमार , निवासी - रामपुर व विक्रम सिंह बोरा , निवासी - रीठा साहिब मौजूद मिले । राजस्व टीम ने निर्माणाधीन कार पार्किंग की आड़ में अवैध मौजूद खनन सामग्री की माप की गई , जो 90 घनमीटर पाया गया । पूछताछ में ठेकेदार के प्रतिनिधि नितिन ने बताया यह रेता उनके द्वारा विक्रम सिंह बोरा से खरीदा गया है । टीम के द्वारा संबंधित से लीगल कागजात तलब करने को कहा गया तो संबंधित द्वारा कोई भी लीगल कागजात नहीं दिखाए गए । जिस पर तहसीलदार के द्वारा कार्रवाई करते हुए रेते को जब्त कर गवाह भगवान राम के सुपुर्द कर दिया गया । साथ ही आरोपियों को सख़्त हिदायत दी गई की खनन सामग्री को खुर्द - बुर्द न किया जाए । तहसीलदार ने बताया अवैध खनन सामग्री की रिपोर्ट एसडीएम पाटी को प्रेषित की जा रही है , जिस पर आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी । हम आपको बता दें , इस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन का खेल चल रहा था और निर्माणाधीन कार पार्किंग निर्माण में लोकल घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने की शिकायत आ रही थी । जिस पर अब प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है । क्षेत्रीय लोगों के द्वारा क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने तथा कार पार्किंग में उच्च गुणवत्ता युक्त सामग्री का प्रयोग करने की मांग की जा रही है । टीम में एसओ रीठा साहिब कमलेश भट्ट , उप निरीक्षक विक्रम सिंह , राजस्व निरीक्षक मनोज नाथ , एएसआई कुंदन सिंह , भुवन पांडे , हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद आदि शामिल रहे ।