वीडियो : यहां मातृ सम्मेलन का आयोजन
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - स्कूली बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उत्तराखंड के मॉडल जिले चम्पावत के सीमांत देवीधुरा में स्थित राधा जोशी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लगातार कार्य कर रहा है । विद्यालय में किरन पंगरिया की अध्यक्षता में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया ।वीडियो लिंक खबर के अंत में दिया गया है । राधा जोशी सरस्वती शिशु विद्यामंदिर में आयोजित मातृ सम्मेलन में पिथौरागढ़ संभाग निरीक्षक के राजेंद्र चन्द भी पहुंचे और उन्होंने शिशु विकास में मां की भूमिका पर अपने विचार रखे । मातृशक्ति की ओर से सभी ने अपने अपने सुझाव दिए , जिन पर विद्यालय प्रबंधन ने अमल करने की बात कही । विद्यालय के प्रधानाचार्य नबीन चन्द्र सोराडी ने कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सभी मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया । वीडियो लिंक खबर के अंत में दिया गया है । इस अवसर पर व्यवस्थापक नवीन राणा , सह व्यवस्थापक दीपक जोशीन, उपाध्यक्ष कुंदन नेगी , सक्षम जिला अध्यक्ष हिम्मत सिंनग्वाल , ब्लॉक प्रमुख सुश्री सुमनलता सहित तमाम लोगों ने ने अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम की अध्यक्ष किरन पंगरिया ने मातृशक्ति का आभार व्यक्त करते हुए शिशु के सर्वांगीण विकास की बात कही , इसके साथ - साथ सभी से आग्रह किया कि मातृशक्ति ने मिलकर विद्यालय को ऊंचाई तक ले जाना है । कार्यक्रम में तमाम जनप्रतिनिधि , पचास से अधिक मातृशक्ति और दर्जनभर विद्यालय के लोग उपस्थित रहे । हम आपको बता दें , देवीधुरा स्थित राधा जोशी सरस्वती शिशु विद्यामंदिर लगातार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रयासरत है । यहाँ विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन सोराड़ी शिशुओं के सर्वांगीण विकास के लिए क्रिया कलाप करवाते रहते हैं ।वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर टच करें -
https://youtu.be/CGvcZD1zsJI?si=C58wkrXM6CobcZwy