युवक की हत्या के बाद जमीन में दबा दिया
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हरिद्वार ( Haridwar ) - पुलिस ने एक बड़े हत्याकांड का खुलासा किया है । पुलिस के मुताबिक पैसों के मायाजाल में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की गई थी और उसे जमीन में गाढ़ दिया गया था । अब इस मामले में पुलिस ने 02 आरोपियों को जेल भेजा है जबकि तीसरे की तलाश जारी है ।ये था पूरा मामला -
09 दिसंबर 2024 को कुड़कावाला डोईवाला देहरादून निवासी रमेश चन्द द्वारा अपने बेटे रामशंकर के हरिद्वार जाकर वापस न आने पर थाना खानपुर में गुमशुदगी दर्ज कराई थी । एक प्रॉपर्टी डीलर के अचानक इस तरह से गुमशुदा हो जाने पर मामले की गंभीरता को समझते हुए हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी देहात शेखर सुयाल से वार्ता की और टीम गठित करने सहित अन्य सभी जरूरी आवश्यक कदम उठाने को कहा । इसके साथ - साथ स्वयं मामले पर नजर रखी ।पुलिस की जांच में संदिग्धों पर हुआ शक -
पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी खंगाले गए , गुमशुदा का व्यापक प्रचार - प्रसार करते हुए एक साथ कई एंगलों पर काम किया । दिन रात मेहनत कर सैकड़ों संदिग्धों से पूछताछ की गई । पूछताछ में चंद्रपुरी खादर गांव के 02 संदिग्धों पर शक की सुई घूमने पर क्रॉस वेरिफिकेशन कर सख्ती से पूछताछ की गई । पूछताछ पर दोनों संदिग्ध हरिद्वार पुलिस के सवालों के जवाब नहीं दे सके और बताया कि कैसे उन्होंने पैसों के लालच में एक नवयुवक को मौत के घाट उतार दिया ।बहाने से सूनसान जगह बुलाकर की हत्या -
पकड़े गए दोनों आरोपी रॉबिन व अक्षय , चंद्रपुरी खादर खानपुर , जनपद - हरिद्वार के निवासी हैं । गुमशुदा रामशंकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था और उसकी चन्दपुरी खादर में जमीन होने के कारण अक्सर उसका वहां आना - जाना लगा रहता था । प्रॉपर्टी का काम होने के कारण अक्सर उसके द्वारा बड़ा अमाउंट कैश में लाकर उस क्षेत्र में डील की जाती थी । दोनों आरोपी इस बात को जानते थे कि रामशंकर अच्छे पैसे वाला व्यक्ति है , और इस फिराक में थे कि अगर कभी कहीं मौका मिले तो उसे दबोचकर एक साथ बढ़िया पैसा मिल सकता है । 08 दिसंबर 2024 को दोनों आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ कम्बलपुर खेतों की तरफ गये थे । वहां अचानक इनको रामशंकर दिखने पर आरोपियों द्वारा रामशंकर को जमीन देखने के बहाने सुनसान जगह बुलाया गया । सुनसान इलाका मिलने पर अन्दर खेत में उसे पकड़ लिया और उसका मुंह दबाकर हाथ पैर भी बांध दिए , लेकिन जब रामशंकर की तलाशी ली गई तो आरोपियों को सिर्फ 400 रुपए की नगदी मिली और दूसरी तरफ रामशंकर भी कभी - कभी मुंह खुलने पर बार - बार कह रहा था कि तुम लोगों ने बहुत गलत किया है तुमको इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी । तब इनके द्वारा रामशंकर का मोबाईल फोन लेकर उसे मारपीट और डरा धमकाकर उसके फोन का पासवर्ड और फोन - पे के पिन की जानकारी भी कर ली गई । रामशंकर के बार - बार चिल्लाने व जेल जाने के डर से आरोपियों ने रामशंकर के पूरे मुंह पर टेप लगा दिया । उसका मुंह बिल्कुल बन्द कर दिया , जिससे उसकी मौत हो गई । फिर तीनों आरोपियों ने शव को अपनी कार KUV 100 से लाकर चन्दपुरी घाट के आगे एक कट्टे में डालकर गहरा गड्ढा खोदकर रेत में दफन कर दिया । तीनों आरोपी लाश ठिकाने लगाने के बाद चुपचाप वापस अपने - अपने घर गए ।मृतक के फोन से पैसे निकालने का खेल हुआ शुरू -
घटना के दूसरे दिन 12 वीं फेल आरोपी रोबिन , मृतक का फोन लेकर मंगलौर पेट्रोल पम्प पर गया और अलग - अलग कुल 30000 ( तीस हजार रुपये ) निकाले । फिर अगले दिन जब फोन से रुपए नहीं निकले तो उनके द्वारा मोबाईल कहीं रास्ते में दबा दिया तथा मृतक की मोटरसाईकिल को मेन सडक पर छोड़ दिया ताकि सबको ऐसा ही लगे कि मृतक अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर कहीं चला गया है ।पुलिस थी सतर्क , कर लिया शव बरामद -
हरिद्वार पुलिस की सतर्कता के चलते आरोपियों की निशांदेही पर गुमशुदा रामशंकर का शव बरामद किया गया । जिसको आरोपियों द्वारा जमीन में गाढ़ दिया गया था । पुलिस ने रोबिन पुत्र कमल सिंह , निवासी - चन्दपुरी खादर , थाना - खानपुर , जिला हरिद्वार व अक्षय पुत्र प्रेम सिंह , निवासी - चंदपुरी खादर , थाना - खानपुर , जिला - हरिद्वार को गिरफ़्तार कर लिया है । दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस तीसरे फरार अभियुक्त की तलाश कर रही । पुलिस का कहना है बहुत जल्दी तीसरा आरोपी गिरफ्त में होगा ।