एक किलो चरस के साथ एक दबोचा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पिथौरागढ़ ( Pithoragarh ) - जिला पुलिस लगातार नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने का कार्य कर रही है । जिले की एसओजी व थाना जाजरदेवल पुलिस की संयुक्त टीम ने एक चरस तस्कर को दबोचा है । पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से कुल 958 ग्राम चरस बरामद की है । नशे के विरुद्ध एसपी रेखा यादव के निर्देशों के अनुपालन में एसओजी व थाना जाजदेवल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है । सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डे व प्रभारी एसओजी मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी टीम द्वारा गुप्त सूचना पर कस्बा जाजरदेवल की चम्बू गली में 41 वर्षीय अभियुक्त मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद अनीस , निवासी - ग्राम गैठना थाना जाजरदेवल पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया । अभियुक्त के कब्जे से 958 ग्राम चरस बरामद हुई है । अभियुक्त से बरामद चरस के बारे में पूछताछ कर रही है और चरस तस्करी में लिप्त अन्य लोगों के बारे में जानकारी ले रही है । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मो० नईम को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना जाजरदेवल में धारा - 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । अब अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । पुलिस के मुताबिक 958 ग्राम अवैध चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹ 1, 92,000 आंकी जा रही है ।