अज़ब - गज़ब : यहाँ नकल रोकने वाला ही नकली निकला
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अजब - गजब : नकल रोकने वाला ही नकली निकला
------------------------------
रिपोर्ट - Uttarakhandhindisamachar.com
जसपुर - अक्सर देखा जाता है कि गुरुजी कहते हैं नकल करना गलत बात है । यहाँ तक कि नकल करने पर गुरुजी कान खींचकर सबक भी सिखाते हैं । लेकिन ये बातें तब धरी की धरी रह गयी जब एक शिक्षक 24 साल से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी कर रहा था । जसपुर निवासी हरगोविंद सिंह राप्रावि रामजीवनपुर में 24 साल से सहायक अध्यापक बन बैठा था । इस फर्जी शिक्षक ने नियुक्ति के समय हाईस्कूल , इंटरमीडिएट , अदीब कालिम जामिया उर्दू अलीगढ़ के प्रमाण लगाए थे । आंखिर फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे शिक्षक बन बैठे हरगोविंद सिंह की नकल 24 साल बाद पकड़ में आ गई । जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्र ने उत्तराखंड सरकारी सेवक नियमावली 2003 के अंतर्गत नकली शिक्षक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है ।
इस मामले के बाद एक बार फिर शिक्षा विभाग की शाख पर बट्टा लगा है ।